बुधवार को इन्दौरियों ने बड़ी ही धूमधाम से होली मनाई,अब जोरों-शोरों से रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर की तैयारियां जारी है। इस बार रंगपंचमी रविवार के दिन है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने गेर को विश्व धरोहर में शामिल करने के प्रयास किए था.परन्तु कोरोना महामारी और लाकडाउन के चलते गेर नहीं निकाली जा सकी.इस बार पूरी कोशिश है की इस साल की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराया जाए।और साथ ही इस बार शासन की तरफ से गेर से संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी रखी गई है |
गेर से जुड़े सभी दस्तावेज जुटाकर आखिर में शासन के माध्यम से उन्हें भेजा जाएगा। कलेक्टर इलैया राजा टी ने गेर संचालकों से गेर के पुराने फोटो और दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। वे हाल ही में अधिकारी और गेर संचालकों की बैठक भी ले चुके हैं। और राजवाड़ा,गोपाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख भवनों को अच्छे से ढक दिया जाएगा ताकि भवनों को कोई नुकसान न हो.कलेक्टर इलैया राजा टी के द्वारा गेर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जायेगा।
बड़ी संख्या में महिलाएं इसमें शामिल होती है। यहाँ गेर रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्रीकृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर और फाग यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर निकाली जाएगी। गेर में जूते-चप्पल फेकने वालो पर इस बार पुलिस की खास नजर रहेगी।
सीसीटीवी सहित अन्य माध्यम से पुलिस निगरानी रख रंग में भंग डालने वालों को मचा चखाएगी। कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थ पीकर गेर में शामिल होकर हुड़दंग करता मिला तो उसे फिर रंगपंचमी पुलिस के साथ ही मनाना पड़ेगी।