स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर को मिली एक बड़ी सौगात जल्द मूर्तरूप लेने जा रही है। इंदौर के पास बन रहे मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब ( logistics hub ) का दौरा 10 अप्रैल को केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ उद्योगों को सीधा फायदा मिलेगा, बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
दौड़ने को तैयार logistics hub प्रोजेक्ट
इस लॉजिस्टिक्स हब ( logistics hub ) की परिकल्पना साल 20201 में सांसद शंकर लालवानी द्वारा रखी गई थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी को ‘ङ्ख॥ङ्घ ढ्ढहृष्ठह्रक्रश्व’ शीर्षक से एक विस्तारपूर्ण प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें इंदौर की भौगोलिक स्थिति, एयर कार्गो सुविधा, रूस्रूश्व हब और निर्यात क्षमता को सामने रखा गया। इसके बाद केंद्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली, लेकिन ज़मीन की उपलब्धता अटक गई थी। सांसद लालवानी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जमीन आवंटन की मांग की थी, जिस पर राज्य सरकार ने सैद्धांतिक सहमति देकर इंदौर एयरपोर्ट के पास भूमि चिन्हित कर दी। सांसद लालवानी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रोजेक्ट के लिए जमीन मिल गई है।
इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क से जुड़ेगा इंदौर
इंदौर से इंटरनेशनल एयर कार्गो सेवा की शुरुआत हो चुकी है। अब यह लॉजिस्टिक्स हब हवाई, सडक़ और रेल तीनों माध्यमों को जोड़ते हुए इंदौर को एक इंटरनेशनल सप्लाई चेन नेटवर्क से जोड़ेगा। यह हब टेक्सटाइल, फार्मा, ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे उद्यमियों को न केवल तेज़ सप्लाई सिस्टम देगा, बल्कि निर्यात के नए रास्ते भी खोलेगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार। इंदौर को यह ऐतिहासिक प्रोजेक्ट मिलने से हमारी इंडस्ट्रियल पोटेंशियल को नई उड़ान मिलेगी। यह लॉजिस्टिक्स हब सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, रोजगार और विकास की नींव है। ये मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र, परिधान और फार्मा क्लस्टर के पास और इंदौर टिही-दाहोद रेल लाइन के साथ-साथ प्रस्तावित महू रिंग रोड, इंदौर हवाई अड्डे और इंदौर शहर से 30 किमी दूर है।