फिल्म की रोक पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के सपोर्ट मे आई अमीषा पटेल

मुंबई : पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भारत में लंबे समय बाद अपना कमबैक करने वाले थे। लेकिन उनकी फिल्म विवादो मे फंस गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने फवाद खान का बहिष्कार करते हुए ”अबीर गुलाल” फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है। साथ ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को धमकी तक दी गई है। जिसके बाद हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अमीषा पटेल फवाद खान का सपोर्ट करते हुए नजर आई। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा कि भारत की संस्कृति, विरासत किसी भी राष्ट्रीयता के आधार पर कला में कोई भेदभाव नहीं करती है। गौरतलब है कि फवाद खान-वाणी स्टारर फिल्म ”अबीर गुलाल” का जब से टीज़र आउट हुआ है, भारत मे इसके रिलीज पर रोक की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है।

फवाद का सपोर्ट करते हुए अमीषा पटेल ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए उनके कमबैक की बात कही। अमीषा ने कहा कि हमारे कल्चर में हर आर्टिस्ट और कला को सम्मान दिया जाता है। अमीषा के मुताबिक फिल्म ”अबीर गुलाल” को भारत में रिलीज कर देना चाहिए। IANS से बातचीत के दौरान अमीषा ने कहा मुझे पहले फवाद खान पसंद थे। अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो का स्वागत होना चाहिए। भारत मे दुनिया भर के कलाकारो का स्वागत है, चाहे वह पेंटर्स, म्यूजिशियन, एक्टर, डायरेक्टर्स किसी भी फिल्ड में हो। कला तो कला है मैं उसमे कोई भेदभाव नहीं करती।


वहीं अबीर गुलाल के विरोध में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि –” चाहे हमने कितनी भी बार कहा हो कि पाकिस्तानी कलाकारो की फिल्मो को भारत मे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा, फिर भी कुछ सड़े हुए सेब सामने आ ही जाते है। ऐसे मामलो मे, मनसे सैनिको को उन्हे कूड़दान में फेंकना होगा और हम ऐसा करेंगे और करना जारी रखेंगे। जो लोग पाकिस्तानी कलाकारो का समर्थन करना चाहते है, वे ऐसा कर सकते है लेकिन याद रखे आप हमारे खिलाफ़ है।”

आपको बता दे कि 1 अप्रैल को अबीर गुलाल का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें फवाद और एक्ट्रेस वाणी के बीच रोमांटिक मोमेंट दिखाया गया। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी अबीर गुलाल फिल्म दो अनजान लोगो की जर्नी पर बेस्ड है। जो अनजाने में एक-दूसरे की मदद करते है और उन्हे प्यार हो जाता है। यूके में शूट की गई ये फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि आखिरी बार फवाद को फिल्म ”ऐ दिल है मुश्किल” में देखा गया था। उन्होने ”खूबसूरत” फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन भारत में पाक आर्टिस्ट पर बैन लग गया था, जिसके कारण फवाद वापस पाकिस्तान चले गए थे।