मुंबई : “जाट” मूवी की खासियत ये है कि इस फिल्म में सनी देओल का ऑरिजिनल मास अंदाज नजर आ रहा है। मास अंदाज को देखने के लिए 1990 के दशक में थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ होती थी। आपको बतादे कि 35 साल पहले आई घायल ने सनी देओल को 90 के दशक का ऑरिजनल मास हीरो बना दिया था। वहीं गदर -2 से ऐतिहासिक और धमाकेदार कमबैक करने वाले सनी देओल अब अपनी नई फिल्म ‘जाट’ को लेकर सूर्खियो में आ गए है। जाट के टीजर और ट्रेलर फैंस में बहुत पॉपुलर हुए है। आपको बता दें कि तेलुगू इंडस्ट्री मे धुआंधार मास फिल्मे बनाने वाले डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी इस अंदाज में सनी को लेकर आ रहे है। जो जनता को दमदार किरदार लग रहा है।
गदर ब्रांड के लिए जाने जाते है सनी देओल
हालाकि सनी के कमबैक को उनके ट्रेडमार्क मास स्टाइल से ज्यादा गदर ब्रांड कहा जाता है। क्योंकि साल 2001 में आई गदर फिल्म ने फैंस के दिलो में जो जगह बनाई वो हमेशा के लिए सनी के लिए एक खास पहचान बनकर साबित हुई। वहीं 2023 में रिलीज हुई गदर -2 ने भी धमाका कर दिया था। गदर -2 ने भी 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में अब जाट फिल्म को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि सनी का मास अंदाज फैंस की परफेक्ट च्वाइस बनकर साबित होगी। बतादे कि ये मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में सनी का पुराना मास अवतार स्क्रीन पर लौटता है या नहीं।
‘घायल’ में देखने को मिला था सनी का मास अवतार
आपको बता दें कि सनी देओल की घायल फिल्म ने 90 के दशक में कमाई के मामले में कई हिंदी फिल्मो को पछाड़ा। 22 जून 1990 में ‘घायल’ रिलीज हुई थी और इसी दिन आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दिल’ भी रिलीज हुई थी। दिल में उनके साथा माधुरी दीक्षित थी, ‘दिल’ के गाने पॉपुलर हो रहे थे। लेकिन इसी बीच सनी की ‘घायल’ मुवी ने धीरे-धीरे ओडियंस को खींच लिया और देखेते ही देखते ये फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जबरदस्त कमाई करने लगी। कमाई के मामले में 1990 के दशक में आमिर की ‘दिल’ फिल्म के बाद ‘घायल’ दूसरे नंबर पर रही।
कमाई के मामले में ‘घायल’ ने पछाड़ी कई फिल्में
हालाकि घायल का भौकाल 1991 में फिर से शुरू हो गया। सितंबर 1991 में घायल को री-रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सनी का मास अवतार देखने के लिए ओडियंस टिकट के लिए खिड़की पर लाइन लगाने लगे। 1991 में घायल ने कई फिल्मो को टक्कर दी थी। तमाम रिपोर्ट्स बताती है कि घायल की री-रिलीज ने बिजनेस के मामले में 80 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। अब फैंस को ‘जाट’ का बेसब्री से इंतजार है जिमसें फिर से सनी मास किरदार में नजर आ रहे है।