Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ यात्रा को लेकर एक ज़रूरी ऐलान किया गया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु 15 अप्रैल से पंजीयन करवा सकते हैं। यह यात्रा हर साल भारी संख्या में भक्तों को आकर्षित करती है, और ऐसे में बोर्ड ने सभी यात्रियों से समय पर पंजीयन कराने की अपील की है ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और ज़रूरी जानकारी सामने आई है। एडवांस पंजीकरण के लिए यात्रियों को 8 अप्रैल या उसके बाद का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जो केवल अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। बिना इस मेडिकल सर्टिफिकेट के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, यानी कुल 38 दिन की होगी। गौरतलब है कि पिछले साल यात्रा 52 दिन की थी, इस हिसाब से इस बार यात्रा की अवधि 14 दिन घटा दी गई है।
इस साल अमरनाथ यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने कुछ अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं। यात्रा के लिए 13 से 70 साल की उम्र के भक्त ही पात्र होंगे, जबकि 12 साल से कम और 70 साल से ऊपर के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। खास बात यह है कि 6 माह तक की गर्भवती महिलाएं भी यात्रा कर सकेंगी, बशर्ते उनके पास डॉक्टर द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हो।
यात्रा के लिए पंजीयन https://jksasb.nic.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा, बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा भी दी गई है। भोपाल में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखाओं, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी रजिस्ट्रेशन संभव है। साथ ही, श्रद्धालु मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हर साल मध्य प्रदेश से करीब 40,000 और सिर्फ भोपाल से ही लगभग 15,000 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। यह यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर, समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा तक की होती है, जो बेहद पवित्र मानी जाती है।