मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान जल्द ही हॉरर थ्रिलर फिल्म छोरी – 2 में अपने खौफनाक अवतार से धमाकेदार कमबैक करने वाली है। छोरी -2 में वह अपने खौफनाक लुक से लोगो को डराती हुई नजर आएगी। हाल ही में सोहा कि पति कुणाल खेमु ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, सोहा अली खान पहली बार किसी फिल्म में अपनी डार्क साइड दिखाएंगी। एक्ट्रेस ने करीब 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
भूतनी ‘दासी मां’ के रोल में नजर आएगी सोहा
सोहा की यह पहली फिल्म है जिसमे वह भूतनी का रोल निभा रही है। इसके लिए उन्होने बड़ी खास तैयारियां की है। अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने पति कुणाल खेमू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सोहा ने कहा कि जब मैं शूट कर रही थी तो कुणाल ने मुझसे दूरी बना ली थी। दरअसल, वजह यह थी कि छोरी -2 में सोहा एक भूतनी यानि दासी मां के रोल में नजर आएगी। इसके लिए उनका मेकअप भी काफी खतरनाक होता था। भूतनी का मेकअप देखकर एक्ट्रेस के पति कुणाल काफी परेशान हो गए थे।
सोहा के मेकअप से डर गए पति कुणाल और बेटी
आपको बतादे कि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू मे सोहा अली खान ने बताया कि जब वो दासी के मेकअप मे होती थी तो उन्हे अपना चेहरा अपनी बेटी से छुपाना पड़ता था। क्योंकि उनका मेकअप इतना डरावना था कि उसे देखकर एक बार कुणाल भी डर गए थे। सोहा ने ये भी कहा कि मैं अपनी बेटी को समझाती थी कि सोते वक्त तुम मुझे ऐसे नहीं देख पाओगी। वहीं मैं कुणाल से कहती थी कि तुम तो कम से कम मेरी कॉल का रिप्लाइ कर सकते है, तो उन्होने कहा कि, नहीं, अब दो महीने बाद ही तुम मुझसे बात करना।
सोहा अली के साथ नुसरत भरूचा भी अहम रोल में
बता दे कि सोहा अली खान ने सन् 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी। दोनो की एक बेटी है जिसका नाम इनाया है। इन दिनो सोहा अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ का जोरो शोरो से प्रमोशन मे लगी है। फिल्म मे उनके साथ नुसरत भरूचा भी अहम रोल मे है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। आपको बता दे कि नुसरत भरूचा की ये अपकमिंग फिल्म छोरी -2 सन् 2021 की हॉरर मूवी छोरी का मच अवेटेड का सीक्वल है। बता दें कि भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम विडियो पर रिलीज होगी।