भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अंतर्गत स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. राष्ट्रीय, प्रादेशिक और इंदौर के मीडियाकर्मियों को मूर्धन्य सम्पादक श्री राहुल बारपुते, श्री राजेन्द्र माथुर, श्री प्रभाष जोशी, श्री माणिकचंद वाजपेयी, श्री रमेशचंद्र अग्रवाल, श्री अभय छजलानी एवं डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति में सप्तऋषि सम्मान से अलंकृत करेगा। वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को श्रीनरेश मेहता स्मृति लाइफ टाइम एच्यूवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
शुक्रवार 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे अभिनव कला समाज सभागृह में आयोजित सप्तऋषि सम्मान समारोह में इन्दौर शहर के ६१ सक्रिय मीडियाकर्मियों एवं 15 वरिष्ठ फोटोग्राफर को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा मीडियाकर्मियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रवीण कक्कड़ करेंगे।
रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जाल सभागृह में सप्तऋषि प्रादेशिक सम्मान समारोह के अंतर्गत मध्यप्रदेश में आत्मनिर्भर पत्रकारिता करने वाले मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों की सूची में व्हिसपर्स इन द कॉरिडोर के डॉ. सुरेश मेहरोत्रा, पॉवर गैलरी के दिनेश गुप्ता, वक्षुदर्शी न्यूज पोर्टल के राकेश अचल, एडिटर इन चीफ द सूत्र के आनंद पांडे, हम समवेत न्यूज पोर्टल के ऋषभराज सिंह, न्यूज पुराण डॉट कॉम के मंगला प्रसाद मिश्रा, मीडियावाला डॉट इन के सुरेश तिवारी, बुंदेती बौछार के सचिन चौधरी, एमपी ब्रेकिंग न्यूज के गौरव शर्मा, पीटीआई के जयप्रकाश श्रीवास, दैनिक भास्कर के विनोद तिवारी शामिल है।
सोमवार 14 अप्रैल को सायं 7 बजे जाल सभागृह में सप्तऋषि राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय पटल पर पैनी पत्रकारिता करने वाले मध्यप्रदेश के मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों की सूची में एनडीटीवी के अखिलेश शर्मा, स्वदेश के राकेश शुक्ला, अमर उजाला के प्रणय उपाध्याय, राजस्थान पत्रिका के अभिषेक तिवारी, डीडी न्यूज के प्रखर श्रीवास्तव, न्यूज नेशन के डॉ. कपिल शर्मा, डीएवीपी के दुर्गानाथ स्वर्णकार, लोकमत समाचार के रवीन्द्र अनंत भजनी, बीएनएच के प्रमोद राघवन, न्यूज 24 एमपीसीजी के अभिलाष मिश्रा, डीडी न्यूज के सुश्री संध्या शर्मा शामिल है।