डोनाल्ट ट्रंप : गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की। बैठक मे कई अहम मुद्दो पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि एलन ने शानदार काम किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक की। जिसमें उन्होने अपनी टैरिफ पॉलिसी को लेकर खुलकर बात की। इस बैठक में अधिकतर देशो को हाई टैरिफ से 90 दिनों की राहत से लेकर चीनी वस्तुओ के आयात पर 145 प्रतिशत के भारी-भरकम टैरिफ का मुद्दा शामिल रहा।
ट्रंप ने खरीदी एक खूबसूरत टेस्ला कार
हालाकि इस चर्चा में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया। इस दौरान ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क की तारीफे करनी शुरू करदी। मस्क भी वहीं मौजूद थे। ट्रंप ने बताया कि हाल ही में उन्होने एक टेस्ला कार खरीदी है। साथ ही उन्होने कहा कि उन्हे कोई डील नहीं मिली बल्कि उन्होने पूरी कीमत चुकाई है। ट्रंप ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि सच कहूं तो वह बेहतरीन कार बनाते है। उनके ऑफिस मे भी अब लोग टेस्ला की कारें चलाते है।
अमेरिका, यूरोप मे टेस्ला की कारें जलाई गई
टेस्ला एक खूबसूरत कार है। ट्रंप ने ये भी कहा कि मस्क को अपना सपोर्ट दिखाने के लिए उन्होने टेस्ला की कार खरीदी है। ट्रंप के अनुसार मस्क के साथ बुरा सुलूक किया जा रहा है। द लैटिन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि एलन ने शानदार काम किया है। उन्होने आगे कहा कि मुझे एलन की जरूरत किसी और चीज के लिए नहीं बल्कि मैं उन्हे पसंद करता हूं इस शख्स ने गजब का काम किया है। आपको बतादे कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने सरकारी खर्च मे कटौती कर रहे है। उन्होने सरकारी कर्मचारियो को भी नौकरी से निकाला। ट्रंप की इन नीतियो का नतीजा ये रहा कि अमेरिका और यूरोप मे टेस्ला की कारें जलाई गई। शोरूम पर हमला बोला गया इससे टेस्ला के शेयरो में भी गिरावट आई।