इंडियन ओवरसीज बैंक ने की ब्याज दरों में कटौती, होम लोन लेना अब होगा आसान

देश में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने होम लोन समेत अन्य कर्जों पर ब्याज दरें घटा दी हैं। बैंक ने अपनी रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। बैंक के इस फैसले के बाद से अब होम लोन की EMI में सीधी कमी देखने को मिलेगी।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% करने का निर्णय लिया था। RBI का यह कदम देश में महंगाई को नियंत्रण में रखने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया था। अब RBI की इस पहल के बाद, इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ब्याज दर घटाकर आम उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है।

EMI में राहत, होम लोन की लागत घटेगी

इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर को अब 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया गया है। यह बदलाव 12 अप्रैल 2025 से लागू हो चुका है। इसका सीधा असर यह होगा कि जो भी ग्राहक अब बैंक से होम लोन लेंगे, उन्हें पहले के मुकाबले कम ब्याज देना होगा, जिससे उनकी मासिक किस्त (EMI) में भी राहत मिलेगी।

अन्य लोन भी होंगे सस्ते

केवल होम लोन ही नहीं, बल्कि इंडियन ओवरसीज बैंक से लिए गए अन्य प्रकार के लोन—जैसे कि पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और वाहन लोन पर भी यह कटौती लागू होगी। यह फैसला उन ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद है, जिनके लोन रेपो रेट से जुड़े हुए हैं। बैंक की इस नीति से आम लोगों की वित्तीय योजना को स्थिरता मिल सकती है।

ब्याज दर में कटौती

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला उस वक्त आया है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अनिश्चितता का माहौल है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26% आयात शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद से वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ा है। ऐसे में RBI और अब बैंकों द्वारा ब्याज दरों में राहत देना अर्थव्यवस्था को गति देने का एक रणनीतिक प्रयास है।