Cooperation सम्मेलन में एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के बीच होगा एमओयू

स्वतंत्र समय, भोपाल

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता ( Cooperation ) वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ- मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन अंतर्गत श्वेत क्रांति और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध का निष्पादन भी किया जायेगा।

Cooperation पर बनी लघु फिल्मों का किया जाएगा प्रदर्शन

मध्यप्रदेश में सहकारिता ( Cooperation ) तथा पैक्स के व्यवसाय विविधीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। सी.पी.पी.पी. के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक द्वारा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट एवं कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन किया जायेगा। सीपीपीपीके तहत ही मैसर्स मशरूम वल्र्ड अम्ब्रेला लिमिटेड के प्रबंध संचालक द्वारा पैक्स सलामतपुर जिला रायसेन के समिति प्रबंधक के साथ नेपियर घास के कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन होगा। कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी दिये जायेंगे। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो,कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 120 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा।