Tiger in Shivpuri:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का पूरा परिवार रहा उपस्थित
Tiger in Shivpuri:मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघों की बसाहट की जा रही है। आज शुक्रवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, बांधवगढ़ दो बाघों को यहां छोड़ा गया, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,मंत्री और विधायक यशोधरा राजे कार्यक्रम में मौजूद है,बलारपुर के जंगल में बाड़े बनाए गए हैं। जहां इन बाघों को छोड़ा गया ।
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीते छोड़े थे,उसी तरह से शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज दो बाघ छोड़े गये है । शिवपुरी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शिवपुरी शहर में बड़े-बड़े होडिंग्स, बैनर लगाए गए हैं।
स्व. माधव राव सिंधिया के नाम पर है पार्क का नाम जो की ” माधव नेशनल पार्क” है यह पार्क कई जंगली जानवरों का निवास भी है, प्रकृति की अनुपम छटां है नेशनल पार्क में पार्क पहाडीयों से घिरा हुआ है और जंगली जानवरों के लिए एक बेहतर आश्रय है जो शिवपुरी से लेकर ग्वालियर तक फैला हुआ है
1996 से बाघ विहिन है माधव नेशनल पार्क
Tiger in Shivpuri: माधव नेशनल पार्क के डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मैनिट में पिछले दिनों जो बाघ पकड़ा गया था, उसे माधव नेशनल पार्क में लाया गया है । जबकि पन्ना व बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से दो बाघिनों को यहां पर लाने की तैयारी है। इन तीनों को अलग-अलग बाड़ों में रखा गया था इसके बाद में इन्हें माधव नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा गया है । शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान 375 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। पूर्व में इस राष्ट्रीय उद्यान में बाघ हुआ करते थे लेकिन उस समय इनके शिकार के कारण यह नेशनल पार्क बाघ विहीन हो गया। यहां 1996 में आखिरी बार टाइगर देखा गया था।
लम्बे समय से प्रयासरत थे सिंधिया –
Tiger in Shivpuri: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव नेशनल पार्क में बाघों को लाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे , आज उनकी यह मेहनत सफल हो पायी ,उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार माना
उन्होंने लिखा – “बाघों का माधव नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश) में पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के स्वप्न को साकार करेगा। इन प्रयासों को सफलता की ओर ले जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह यादव जी का आभार
सीएम और सिंधिया का होगा रोड शो
करीब आधा घंटे नेशनल पार्क में रुकने के बाद सीएम शिवराज सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 02:15 मिनट पर शिवपुरी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद दो बत्ती चौराहे पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का रोड शो शुरू होगा। रोड शो के बाद सीएम और सिंधिया पोलो ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम और सिंधिया के स्वागत में पोस्टर बैनर से पटा शिवपुरी
सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के कार्यकर्ता पदाधिकारी निष्ठा से जुटे हुए हैं। शहर के 2 बत्ती चौराहे से लेकर माधव चौक, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड सहित कोर्ट रोड को बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। रोड शो रूट से लेकर सभा स्थल के इर्द-गिर्द भी बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।