MP Board Result Date: 10वीं व 12वीं परीक्षा के रिजल्ट इस दिन होंगे जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

MP Board Result Date: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा का परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा परिणाम समय पर, यानी मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएं। इस निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) परिणाम तैयार करने के कार्य में पूरी गति से जुटा हुआ है। फिलहाल बोर्ड परीक्षा की लगभग 80 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बदला परीक्षा परिणाम जारी करने का समय। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की योजना बनाई थी। हालांकि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए कि परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में ही जारी किए जाएं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंडल ने परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।

परिणाम तैयार करने में लगेगा 10 दिन का समय। इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जिनकी लगभग 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को 25 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसके बाद परिणाम तैयार करने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। हालांकि कुछ जिलों में मूल्यांकन की गति धीमी है—जैसे उमरिया, सिंगरौली, आगर-मालवा, शहडोल, देवास, डिंडौरी और श्योपुर में 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी 60 प्रतिशत से भी कम हुआ है। इसी तरह 12वीं में डिंडौरी, उमरिया, मंडला और भोपाल में अब तक 70 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है। दूसरी ओर, छिंदवाड़ा, धार, रीवा, सिवनी और अलीराजपुर जैसे जिलों में मूल्यांकन अंतिम चरण में है।

80 प्रतिशत तक पूरा हुआ मूल्यांकन कार्य। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब तक 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। जिन जिलों में मूल्यांकन की गति धीमी है, वहां के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य में तेजी लाकर उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल का प्रयास है कि मई के प्रथम सप्ताह में ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकें।