मंदिर के पुजारी से मारपीट और गाली गलौज करने वाले भाजपा विधायक पुत्र पर भड़का पुजारी संगठन, दी ये चेतावनी

भारतीय जनता पार्टी से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथियों द्वारा मध्य प्रदेश के देवास स्थित प्रसिद्ध माता मंदिर के पुजारी से मारपीट और अभद्रता के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर मठ मंदिर पुजारी संगठन ने मोर्चा खोलते हुए एक आधिकारिक पत्र जारी किया है। संगठन ने पत्र में विधायक पुत्र से तीन दिनों के भीतर मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तय समय में माफी नहीं मांगी गई, तो पूरे हिंदू संप्रदाय के पुजारी आक्रोश प्रकट करेंगे और बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकते हैं।

संगठन अध्यक्ष ऋषभ बैरागी ने बयान देते हुए कहा है कि देवास में जिन पुजारी के साथ अभद्रता हुई, वे हमारे संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। रविवार को संगठन की एक टीम उनसे मुलाकात कर चुकी है और सोमवार को एक दूसरी टीम फिर से उनसे मिलने जा रही है। बैरागी ने स्पष्ट किया कि यदि भाजपा विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाती, तो संगठन आगे की रणनीति तय करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।

आपको बता दें कि इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार देर रात अपने साथियों के साथ देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पहुंचा था। यह घटनाक्रम रात करीब एक बजे का है, जब रुद्राक्ष शुक्ला करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद विधायक पुत्र और उसके साथियों ने पुजारी से जबरन पट (मंदिर के द्वार) खोलने की मांग की। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देते हुए इंकार कर दिया, तो रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि पुजारी के साथ मारपीट भी कर दी। इस घटना को लेकर धार्मिक समुदाय में भारी रोष है।

बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में देर रात पूजा करने की ज़िद पर अड़ गए। जब पुजारी ने मंदिर के नियमों का हवाला देकर पट खोलने से इनकार किया, तो विधायक पुत्र विवाद करने लगा। पुजारी परिवार का आरोप है कि उन्हें न केवल धमकाया गया, बल्कि पुजारी के साथ मारपीट भी की गई। शनिवार को पीड़ित पुजारी ने इस पूरे मामले की शिकायत देवास पुलिस में दर्ज कराई है। वहीं, घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक पुत्र और उसके साथियों का हुड़दंग साफ देखा जा सकता है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और धार्मिक संगठनों में इसे लेकर नाराज़गी बढ़ रही है।