सलमान खान को मिली धमकी, व्हाट्सप पर भेजा मैसेज कार को बम से उड़ा देंगे

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। हाल ही में मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सप नंबर पर एक्टर को धमकी भरा मैसेज भेजा गया। मैसेज में सलमान खान को घर मे घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सलमान के फैंस हुए परेशान 

इस धमकी भरे मैसेज की खबर फैलते ही एक्टर के फैन चिंतित हो गए है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकिया मिल चुकी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। हालाकि इन धमकियो के बाद सलमान अपने काम को लेकर एक्टिव रहे। उन्होने अपने काम को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया।

2024 में एक्टर के घर हो चुकी फायरिंग 

हालाकि इस बार मिली धमकी के बाद किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सलमान और उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। इससे पहले भी सलमान को जब धमकी मिली थी, उसके बाद उनके पनवेल के फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी। लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से ये हमला टल गया था। 14 अप्रैल 2024 को एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी। जिसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए गए। वही एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी मिली। गैलेक्सी अपार्टमेंट मे जब ये फायरिंग हुई थी, उस वक्त सलमान खान घर पर ही थे। गनीमत रही कि किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ।