डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू पहुंचे सीएम मोहन यादव

महू : संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती है। इसी मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे। यहां सीएम सभा को संबोधित करेगे साथ ही बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें कि इससे पहले सुबह करीब 9 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी महू में बाबासाहेब की जन्मस्थली पर पहुंचे।

जीतू पटवारी भी पहुंचे बाबासाहेब की जन्मस्थली

बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। 13 तारीख को अमित शाह भोपाल आए लेकिन माफी मांगने बाबासाहेब की जन्मस्थली महू नहीं आए। उन्हे यहां आकर माफी मांगनी चाहिए। वहीं इसका जवाब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। बाबासाहेब के माल्यार्पण के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया। उनको लोकसभा में जाने नहीं दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन बीपी सिंह सरकार मे बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया था।