कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में एडीएम नमःशिवाय, एसडीएम विनय द्विवेदी की बड़ी कार्यवाही
मुर्सलिम खान /छतरपुर – कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर एडीएम नमःशिवाय, एसडीएम विनय द्विवेदी की बड़ी कार्यवाही, नजूक की जमीन पर बने महावीर धर्मशाला सहित 9 दुकानों को तोड़ा, जिला अस्पताल के विस्तार के लिए तोड़ा,महिला प्रसूति के लिए बनाया जाएगा अलग से हॉस्पिटल, गेट बनाने के लिए तोड़ी दुकानें, कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोर तालाब के पास का मामला, एएसपी विंक्रम सिंह सहित भारी पुलिस रही तैनात
जिला अस्पताल में प्रसूता महिलाओं और नवजात बच्चों के उपचार के लिए एक अलग मैटरनिटी वॉर्ड का निर्माण जल्द शुरु होने वाला है। पीआईयू के माध्यम से साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत में निर्मित होने वाले इस मैटरनिटी वॉर्ड में लेबर रूम, लेबर ओटी, लेबर आईसीयू सहित प्रसूता वॉर्ड नवजात बच्चों का केन्द्र भी निर्मित होगा। फिलहाल जिला अस्पताल का मैटरनिटी वॉर्ड अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर संचालित हो रहा है जिसे अस्पताल के पिछले हिस्से किशोर सागर तालाब की ओर शिफ्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के सब इंजीनियर अंशुल खरे ने बताया कि अस्पताल में बनने वाले इस नवनिर्मित प्रसूता उपचार केन्द्र के निर्माण से महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए अलग से सुविधाएं एक ही स्थान पर स्थापित कर दी जाएंगी। इस सेंटर के निर्मित होने पर डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को मुख्य अस्पताल की बिल्डिंग में नहीं जाना पड़ेगा। इस निर्माण के लिए जिला अस्पताल के किशोर सागर की तरफ गेट बनाया जाएगा.