इंदौर के इस मंदिर में मात्र एक सिगरेट चढ़ाने से बदलता है भाग्य

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में एकमाकत्र ऐसा मंदिर है जहां केवल एक सिगरेट चढ़ाने से भक्तो की मनोकामना पूरी हो जाती है। जी हां! हम बात कर रहे है इंदौर के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर की। बाबा भूतनाथ का ये मंदिर इंदौर से करीब 15 किलोमीटर दूर राऊ क्षेत्र के रंगवास में है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और बाबा भूतनाथ से अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए अर्जी लगाते हैं। बाबा भूतनाथ महिलाओ की गोद भराई के साथ ही कई गंभीर बीमारियों का उपचार भी करते हैं। यहां भक्त करीब 7 हाजरी लगाते हैं, जिससे वे अपनी समस्या और बीमारी से निजात पाते हैं। मान्यता है कि बाबा भूतनाथ के मंदिर में प्रसाद के रूप में जलती हुई सिगरेट चढ़ाई जाती है, जिससे बाबा अपने भक्तो की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

भक्तो का कारवां अब बड़ता ही जा रहा है

बाबा भूतनाथ के दरबार में लोगों की आस्था दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रही है। बाबा के भक्तो का कारवां अब बड़ता ही जा रहा है। इस दरबार में देशभर से भक्त अपनी मुराद लेकर बाबा भूतनाथ की शरण में पहुंच रहे हैं। धर्म, आस्था और श्रद्धा का एक अनुठा संगम बाबा भूतनाथ के दरबार में देखने को मिलता है। यहां निसंतान जोड़े और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोग अपनी-अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते हैं।

गर्भ गृह में बाबा की लेटी हुई प्रतिमा विराजित है

साथ ही मंदिर मे प्रसाद के बदले में 21 बार और 11 बार मंदिर की प्रतिमा से पानी उतार कर दिया जाता है। यही जल भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान भूतनाथ महाकाल की लेटी हुई प्रतिमा है। यह प्रतिमा काफी प्राचीन और स्वयंभू मानी जाती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि बाबा भूतनाथ के मंदिर में कोई पुजारी नहीं है बल्कि यहां पूजा पाठ की परंपरा यहां की स्थानीय युवा टोली मिलकर निभा रही है।