MP Weather: मध्य प्रदेश में गजब मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मंगलवार को अप्रैल का पहला पखवाड़ा समाप्त होते ही मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है, जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश का असर दिखाई दिया, वहीं दूसरी ओर धूप ने भी तीखापन दिखाया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार से प्रदेश में गर्मी अलग-अलग रूप में प्रभाव डालेगी। इस दौरान लू चलने की संभावना है और दिन-रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखने को मिल सकता है। अनुमान है कि दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंचेगा, जबकि रात का तापमान 20 से 23 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।

सोमवार को दिन का तापमान उछाल के साथ 39.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो शनिवार की तुलना में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, रात के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ पारा 22.4 डिग्री पर स्थिर रहा। मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव ने भी बताया कि जिन मौसमी सिस्टम के कारण बादल, तेज हवा और बूंदाबांदी जैसा मौसम बन रहा था, वे प्रणाली सोमवार से कमजोर पड़ चुके हैं।

सोमवार को मध्य प्रदेश के करीब 28 जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के 24 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है। अगले कुछ घंटों के दौरान इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि, इस बारिश के बाद तापमान में राहत की बजाय दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जो गर्मी के प्रभाव को और तेज कर सकती है।

पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के 28 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के अमरपुर में सबसे अधिक 24.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी में 2.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा सागर के देवरी में 20 मिमी, छिंदवाड़ा के तामिया में 16.6 मिमी, भिंड के लहार में 15.5 मिमी, छतरपुर के राजनगर में 20 मिमी, सिवनी के बारघाट में 13.2 मिमी, सागर के केसली में 8.2 मिमी, दमोह के पथरिया और नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में 7-7 मिमी, तथा अनूपपुर के अमरकंटक में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अलर्ट वाले जिलों में सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खरगोन, रीवा, सीधी, मैहर, शहडोल, सिवनी, मंडला, पांढुर्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, देवास, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सागर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों के दौरान मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में दर्ज किया गया, जहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा उज्जैन और धार में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 40 डिग्री और खरगोन में 39.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा अमरकंटक (अनूपपुर) रहा, जहां पारा 17.1 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 17.4 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 17.5 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 18.8 डिग्री और नरसिंहपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान उज्जैन में दर्ज किया गया, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। इसके अलावा इंदौर में 39.7 डिग्री, भोपाल में 39.5 डिग्री, ग्वालियर में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन तापमानों से स्पष्ट है कि गर्मी ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी तेज असर दिखाना शुरू कर दिया है।