महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेट्रो रूट को लेकर ली बैठक, स्थानीय निवासियों की आपत्तियों पर जताई संवेदना

शहर में मेट्रो रेल परियोजना के तहत तेजी से कार्य जारी है, जिससे इंदौर भी जल्द ही मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने वाला है। लेकिन मेट्रो रूट को लेकर शहर के पश्चिमी क्षेत्र, विशेष रूप से बड़ा गणपति और छोटा गणपति क्षेत्र के रहवासियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की और अपनी समस्याएं रखीं। नागरिकों ने मेट्रो स्टेशन के प्रस्तावित स्थान को लेकर चिंता जताई और अपने क्षेत्र में निर्माण के कारण होने वाले संभावित नुकसान की जानकारी दी।

इसके बाद महापौर ने तत्काल मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों, विशेष रूप से प्रभारी अधिकारी राजपूत के साथ मेट्रो कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में महापौर ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि “शहर का विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी उतना ही जरूरी है कि स्थानीय निवासियों को कम से कम असुविधा हो।”

महापौर ने निर्देश दिए कि मेट्रो रूट के चयन और स्टेशन की लोकेशन तय करने से पहले स्थानीय नागरिकों को विश्वास में लिया जाए और उनकी राय को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द ही नागरिकों के साथ पुनः बैठक कर इस मुद्दे का संतुलित और जनहितकारी समाधान निकालें। इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि इंदौर में विकास जनसंवाद और जनसहमति के साथ होगा।