देवास के माता टेकरी मंदिर में पुजारियों के साथ हुए विवाद के बाद मामला अब सियासी रंग ले चुका है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा पुजारियों से माफी मांग लेने के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ है। इस पूरे विवाद में अब खुद पार्टी ने सक्रियता दिखाई है और विधायक शुक्ला को संगठन की ओर से सख्त हिदायत दी गई है।
संगठन ने जताई नाराजगी, बंद कमरे में चली रणनीतिक बैठक
विवाद को संभालने के लिए मंगलवार को इंदौर स्थित भाजपा जिला कार्यालय की तीसरी मंजिल पर एक बंद कमरे में विशेष बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अगुवाई प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने की, जिसमें विधायक गोलू शुक्ला के साथ विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में संगठन मंत्री ने विधायक शुक्ला को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि बेटे की इस तरह की गतिविधियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं और अब भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
देवास जा रहे थे विधायक, लेकिन रास्ते से ही लौटाया गया
विवाद के बाद चर्चा थी कि विधायक गोलू शुक्ला स्वयं देवास जाकर पुजारियों से मिलकर माफी मांगेंगे, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी के निर्देश पर उन्हें आधे रास्ते से लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब वे एक अन्य विधायक साथी के साथ देवास के लिए रवाना हुए थे, तभी उन्हें संगठन कार्यालय से फोन आया और तत्काल इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए।
बेटे रुद्राक्ष ने मंदिर जाकर मांगी माफी, लेकिन संगठन रहा सख्त
हालांकि, विधायक की बजाय उनका बेटा रुद्राक्ष शुक्ला ही देवास पहुंचा और माता टेकरी मंदिर में पुजारियों के पैर पकड़कर माफी मांगी। लेकिन संगठन ने इसे पर्याप्त नहीं माना और विधायक को निजी तौर पर फटकार लगाते हुए साफ कर दिया कि अब कोई भी प्रतिक्रिया इस मामले को और हवा दे सकती है।
संगठन का निर्देश – अब ना हो कोई बयान, ना कोई यात्रा
लंबे विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाएगी। साथ ही विधायक शुक्ला या उनके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा मंदिर जाना फिलहाल उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे विवाद फिर से तूल पकड़ सकता है।
थाने में सरेंडर की बनी सहमति, बेटे पर रखें नियंत्रण
बैठक में यह भी तय किया गया कि रुद्राक्ष शुक्ला थाने में सरेंडर करेगा, जिससे कानूनी प्रक्रिया के तहत मामले को शांतिपूर्वक निपटाया जा सके। इसके अलावा विधायक को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने बेटे पर विशेष नियंत्रण रखें और पार्टी की छवि खराब करने वाले किसी भी कृत्य से बचें।
RSS पदाधिकारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे संगठन मंत्री
गौरतलब है कि संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इंदौर दौरे पर थे, और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश सोलापुरकर के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे।