जब भीड़ में खड़ी लड़की को बुलाकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दिए 500 रुपए

रतलाम : बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक अनोखा अंजाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बतादे कि बीते दिन धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर के नौखा से दोपहर करीब 12:20 बजे मध्यप्रदेश के रतलाम में बंजली हवाई पर चार्टर प्लेम से उतरे। वे यहां से सागोद रोड़ पर एक निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। जहां उन्होने लोगो से मुलाकात की और भोजन के बाद बंजली चौराहे पर आयोजन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने अपने आशीर्वचनो में कहा कि वे हिंदु राष्ट्र की मांग को लेकर और देश में छुआछूत को मिटाने को लेकर नवंबर महीने में पैदल यात्रा निकालेगे।

आचार्य धीरेंद्र ने बच्ची को दिए 500 रुपए

आपको बतादे कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रतलाम में ये पहला दौरा था। रतलाम में उन्हे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में एक महिला अपनी पोती को लेकर खड़ी थी। तभी बागेश्वर धाम सरकार की नजर उस महिला पर पड़ी और उन्होने महिला की पोती को इशारा करते हुए अपने पास बुलाया। आचार्य ने उस बच्ची से नाम पूछा और अपने झोले से 500 रुपए निकालकर दिए। तभी बच्ची की दादी प्रतिभा बैरागी ने बताया कि उनकी पोती घर से सोचकर निकली थी कि गुरुदेव के दर्शन हो जाए। आज उन्हे दुनियाभर की दौलत मिल गई। वहीं इस भीड़ में धक्का-मुक्की मे कुछ महिलाएं नीचे गिर गई हालाकि किसी को कोई चोट नहीं आई।

हिंदु एकता के लिए किया आव्हान 

रतलाम के आयोजन स्थल पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदु एकता के लिए अपने वचनो से एक अनूठा समा बांध दिया। वहां एकत्रित सभी हिंदुओ का उन्होने ध्यान खींच लिया। जी हा, रतलाम की जनता ने उन्हे बड़ी ध्यान से सुना। गौरतलब है कि   आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाषण के दौरान जुलुस पर हो रही पत्थर बाजी को लेकर कहा कि ये हिंदुओ को डराने की साजिश है, लेकिन हिंदु डरेगा नहीं झूकेगा नहीं। इस देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है। उनके अनुसार मुस्लिम भी हिंदु है जो कन्वर्टेड है।

संतो पर हमला होना देश का दुर्भाग्य

वहीं नीमच में जैन संतो पर हुए हमले को लेकर उन्होने कहा कि ये घटना निंदनीय है। ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि संतो पर हमले हो रहे है। उन पर पत्थर फेंके जा रहे है। संतो को सुरक्षा देना चाहिए। पत्थर फेंकना है तो देश द्रोहियो पर फेंके। वहीं उन्होने ये भी कहा कि हिंदु राष्ट्र की शुरुआत रतलाम से हो सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं पहली बार रतलाम आया हूं, यहां के बारे मे सुना है, ये संतो की नगरी है। अगली बार जल्द यहां आकर कथा करूंगा और दरबार लगाऊंगा।

बच्चो को कट्टर हिंदु बनाओ

वहीं उन्होने ये भी कहा कि अपने बच्चो को कलेक्टर, एसपी, मिनिस्टर, तो बनाओ मगर कट्टर हिंदु भी बनाओ। हिंदु एक ऐसी विचारधारा है जो तीसरे विश्व युद्ध से बचाएगा। हिंदु अपने संस्कार खो रहा है, पुजा पाठ छोड़ रहा है। मुसलमानो से सीखो वह क्या नमाज पढ़ना छोड़ रहे है, ईसाई चर्च जाना नहीं छोड़ता तो हम सनातनी होकर मंदिरो से दूर क्यो है। अभी समय है हिंदु राष्ट्र बनाने का।

भारत को पाकिस्तान नहीं बनने देगे

आचार्य ने कहा कि हमें मुसलमानो से कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत उन लोगो से है जो बोलते है ‘सिर तन से जुदा कर देंगे’। भारत को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। साथ ही उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान बनाने की कोशिश की गई तो ‘गठरी और ठठरी बांध’ दी जाएगी। उन्होने कहा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।