जयदीप अलावत ने ठुकराई रणवीर कपूर की ‘रामायण’

ऐसी कई खबरे थी की जयदीप अहलावत को रामायण फिल्म का ऑफर आया था| आपको बता दे की ये रामायण फिल्म वही है | जिसके डाइरेक्टर नितीश तिवारी दोनों ही काम कर रहे है| इस फिल्म में जयदीप अहलावत को विभिषण का रोल ऑफर किया गया था | एक रिपोर्ट में बताया जा रहा की एक्टर का बिजी सचेडूल होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था | वह दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जिसके चलते उन्हें इस फिल्म को मना करना पड़ा | लेकीन इन सब खबरों में थोडी भी सचाई नही है, ये सारे दावे झुठे है ।आपको बता दे की सचाई तो ये कि जयदीप को एसा कोई भी रोल कभी ऑफर नही हुआ ।दरअसल नितेश तिवारी एक मंझे हुए डाईरेकटर है| वे एक फिल्म पर सालो तक काम करते है | उनका एक ऐसा ही प्रोजेक्ट रामायण फिल्म है।ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है |

रामायण मूवी की पूरी जानकारी

रामायण की कास्टिंग बहुत पहले ही की जा चुकी थी | तो चलिए आपको किरदारों से मिलाते है ,राम के किरदार के रुप में रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है ,और माता सीता के रोले में साउथ की जानी मानी अदाकारा साई पल्लवी का नाम निकल कर सामने आया है |और लंका नरेश रावण का किरदार साउथ के सुपर स्टार KGF मूवी अपनी पहचान बनाने वाले यश निभाएंगे | साथ ही सूत्रों से पता चला है की रामदूत हनुमान का रोल सनी देओल निभा सकते हैं हालांकि इस पर अभी तक कोई पुस्टि नहीं हो पाई है | बीते दिनों टीवी एक्टर रवि दूबे ने बताया था कि वो ‘रामायण’ में लक्ष्मण के रोल में कर सकते है | हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है | इस मूवी का बजट 835 crore बताया जा रहा है | साथ ही ये भी बताया जा रहा है , की इस मूवी में हैवी VFX का भी इस्तेमाल किया गया है | इस मूवी को 2 भागो में रिलीज़ किया जायेगा बताया जा रहा है,की पहले पार्ट की शूटिग लगभग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है | दरअसल हैवी VFX का इस्तेमाल होंने की वजह से एडिटिंग में बहुत समय लग रहा है|

ज्वेल थीफ में दिखेंगे जयदीप अलावत

बीते दिनों से दोनों सुपरस्टार अपनी अपकमिंग मूवी में बिजी है| रणवीर कपूर ,डाईरेकटर संजय लीला भंसाली की मूवी लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी है | और साउथ के एक्टर यश अपनी मूवी टॉक्सिक के रिलीज़ में बिजी है | बता दे की जैसे ही मूवीज का काम ख़त्म होता है वैसे ही वैसे ही एक्टर्स रामायण मूवी पर काम शुरू कर देंगे | और रही बात जयदीप अहलावत की तो ज्वेल थीफ में नजर आएंगे |