मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक भावनात्मक अपील करते हुए कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बैनर-पोस्टर न लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर को गौसेवा जैसे पुण्य कार्य में बदला जाए।
वीडियो संदेश के माध्यम से अपील
मंत्री विजयवर्गीय ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा,”आप सभी मेरे हृदय में बसते हैं। दीवारों पर मेरी तस्वीरें लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने सुझाव दिया कि पोस्टर और बैनर पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग गौसेवा में किया जाए।
गौशालाओं में करें योगदान
विजयवर्गीय ने विशेष रूप से इंदौर स्थित
- पितृ पर्वत गौशाला,
- श्रीश्री विद्याधाम गौशाला,
- साईं बाबा मंदिर के पास स्थित गौशाला,
सहित शहर की अन्य गौशालाओं में दान देने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसे सच्चा सेवा भाव बताया।
शहर की स्वच्छता को लेकर चिंता
अपने संदेश में मंत्री ने कहा कि अनावश्यक पोस्टर-बैनर लगाने से शहर की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित होती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए इस प्रकार के प्रचार से बचा जाए।
30 अप्रैल को है जन्मदिवस
गौरतलब है कि विजयवर्गीय का जन्मदिवस 30 अप्रैल 2025 को है। इसे लेकर इंदौर सहित कई अन्य शहरों में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच कई जगह बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे थे, जिसे लेकर मंत्री ने यह स्पष्ट और विनम्र अपील की है।
सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की मिसाल
विजयवर्गीय की यह पहल न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। उनके इस अनुरोध को जनता और कार्यकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।