अक्षय की केसरी चेप्टर-2 हुई रिलीज, छा गए माधवन और अनन्या पांडे

मुंबई : अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की मुवी केसरी चेप्टर -2 सिनेमाघरो में आज रिलीज़ हो चुकी है। आपको बतादे कि ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने ब्रिटिशर्स के खिलाफ जालियांवाला बाग में हुए नरसंहार का केस लड़ने वाले वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है। इस फिल्म को राजनीतिक गिलयारो से लेकर सोशल मीडिया तक काफी चर्चा मिल रही है। बतादे कि रिलीज के 24 घंटे पहले ही अक्षय की इस फिल्म के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बन गया था। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी है। ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन और करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है।

फिल्म का फर्स्ट हाफ है जबरजस्त

आपको बतादे कि केसरी चेप्टर -2 का फर्स्ट हाफ जबरजस्त है। क्योंकि ये फिल्म शुरू होती है जलियावाला बाग में हुए नरसंहार के सीन से। आपको बता दें कि इस नरसंहार के एक सर्वाइवर के जरिए कहानी की गहराई सेट होती है,जो ब्रिटिश सरकार का हिस्सा बने शंकरन नायर को भी खींच लेती है। शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार में बड़ी गंभीरता नजर आती है। बता दें  कि केसरी चेप्टर – 2 में अक्षय के किरदार ने सनी देओल फिल्म जाट से भी ज्यादा नाम कमा लिया है।

अक्षय कुमार ने खींचा दर्शको का ध्यान 

अक्षय के कुछ महत्वपूर्ण सीन्स में क्लोज-अप शॉट्स उनके एक्सप्रेशन के जरिए ऑडियंस को कहानी से बांधने की कोशिश करते है। वहीं फिल्म में अनन्या पांडे की एंट्री वो फाइनल एंगल है जो ब्रिटिश भारत के बेहद जरूरी मुकदमे का माहौल बनाता है। फिल्म में अनन्या अपनी जगह डटे रहने में कामयाब है। इंटरवल से ठीक पहले आर माधवन की एंट्री है, जो हमेशा की तरह आते ही स्क्रीन अपने कब्जे में ले लेते है। फिल्म के सेकंड हाफ की बात करे तो इसमें केस की कार्यवाई आगे  बढ़ती है। जिसमें आर माधवन और अक्षय कुमार आमने-सामने होते है।