Train Cancelled List: गोरखपुर कैंट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 26 ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें भोपाल से होकर गुजरती हैं। इन निरस्त ट्रेनों में चार ट्रेनें दो सप्ताह तक बंद रहेंगी, जबकि बाकी 22 ट्रेनें एक से सात दिनों तक प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल द्वारा गोरखपुर जंक्शन की ट्रेनों को 15 अप्रैल से लेकर लगभग 7 मई तक निरस्त कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मंडल ने अधिकृत पूछताछ नंबर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी भी साझा की है। यात्री अपनी ट्रेन की सटीक स्थिति जानने के लिए एनटीईएस हेल्पलाइन 139 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें या NTES ऐप डाउनलोड करें।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित ट्रेनें एक दिन के लिए निरस्त रहेंगी:
• गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस – 26 अप्रैल
• गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल
• गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस – 28 अप्रैल
• गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 अप्रैल
• गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 30 अप्रैल
• गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस – 1 मई
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें।
सात दिन के लिए निरस्त ट्रेनें:
• 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन
• 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन
दो सप्ताह के लिए निरस्त ट्रेनें:
• 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस: 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 1, 2, 4 मई
• 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस: 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 2, 3, 5 मई
• 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 19 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन
• 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 20 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन
महत्वपूर्ण: यात्रा से पहले अपडेटेड जानकारी के लिए NTES ऐप या 139 पर संपर्क करें।