नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल की अहम बैठक आज निगम मुख्यालय में माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में शहर के चहुंमुखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
1,010 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी
सड़क, जलप्रदाय, वृक्षारोपण जैसे क्षेत्रों में 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई, जो शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
नई सीमेंट-कांक्रीट लिंक रोड से सुधरेगा ट्रैफिक कनेक्टिविटी
चंदन नगर चौराहा से होते हुए नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक नई सीमेंट कांक्रीट लिंक रोड बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। ₹26 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क में कैरेजवे, पुल-पुलिया, फुटपाथ, स्टॉर्म वॉटर लाइन और विद्युत लाइन शिफ्टिंग का भी कार्य किया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट नगर में जनसहयोग से सड़क विकास
वार्ड 65 के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जनभागीदारी से ₹8 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क और तीन गलियों का निर्माण किया जाएगा।
री-यूज़्ड वॉटर लाइन से होगा वृक्षारोपण को बढ़ावा
कबीट खेड़ी के 245 MLD ट्रीटमेंट प्लांट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक ₹11 करोड़ की लागत से रीयूज़्ड वाटर पाइपलाइन बिछाने की योजना को मंजूरी दी गई है।
AMRUT 2.0 के तहत जलप्रदाय व्यवस्था होगी मजबूत
AMRUT 2.0 योजना के अंतर्गत:
- 40 नए ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे
- 75 पुराने टैंकों की नेटवर्क लाइन को सुदृढ़ किया जाएगा
- कुल ₹965 करोड़ की जलप्रदाय परियोजना को स्वीकृति दी गई है।
- फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट को मजबूती
- आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए नया फायर प्रकोष्ठ गठित होगा।
- फायर अमले की पदपूर्ति और विशेषज्ञ कंसल्टेंट की सेवाएं ली जाएंगी।
- ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु भी कंसल्टेंसी का सहारा लिया जाएगा।
इंदौर की सीमाओं पर लगेंगे भव्य स्वागत द्वार
शहर में प्रवेश करते समय अब दिखाई देंगे भव्य स्वागत द्वार, जिन पर लिखा होगा –
“इंदौर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है”।