विवेक संस्कृति, पल्लवी युवा मामले की Secretary

स्वतंत्र समय, भोपाल
केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए वित्त मंत्रालय में तीन नए सचिवों ( Secretary ) की नियुक्ति की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, मप्र के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल को सचिव संस्कृति मंत्रालय, पल्लवी गोयल को युवा मामले का सचिव, आशीष श्रीवास्तव को आंतरिक सुरक्षा और गोविल को कैबिनेट सचिवालय में सचिव बनाया गया है।

अफसरों को मिली Secretary की नई जिम्मेदारी…

अधिकारी का नाम

वर्तमान पद

नवीन पदस्थापना

मीता आर लोचन

सचिव, युवा मामले विभाग सचिव, पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय आयोग
के मोसेस चालई सचिव, अंतर-राज्यीय परिषद

सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग

मनोज गोविल

सचिव, व्यय विभाग सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय
वंदना गुरनानी सचिव, कैबिनेट

सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

राजीव पुन्हानी

सचिव, राज्यसभा सचिवालय सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता
आशीष श्रीवास्तव सचिव, अंतर-राज्यीय परिषद

सचिव, आंतरिक सुरक्षा विभाग

वूमलुनमांग वुअलनाम

सचिव, नागर विमानन सचिव, व्यय विभाग
निकुंज बिहारी धल

सचिव, राष्ट्रपति सचिवालय

राकेश कुमार वर्मा

अपर सचिव, जलशक्ति मंत्रालय सचिव, चुनाव आयोग
अनुराधा ठाकुर अपर सचिव, कॉपोर्रेट मंत्रालय

ओएसडी, आर्थिक मामले विभाग

राजेश अग्रवाल

अपर सचिव, वाणिज्य मंत्रालय विशेष सचिव, वाणिज्य मंत्रालय
अरविंद श्रीवास्तव अपर सचिव, पीएमओ

सचिव, राजस्व मंत्रालय

विवेक अग्रवाल

अपर सचिव, राजस्व विभाग सचिव, संस्कृति मंत्रालय
संतोष सारंगी महानिदेशक, डीजीएफटी

सचिव, नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

पल्लवी जैन गोविल

महानिदेशक, हाइड्रोकार्बन सचिव, युवा मामले विभाग
निधि छिब्बर अपर सचिव, नीति आयोग

विशेष सचिव, प्रसंस्कृत खाद्य मंत्रालय

समीर सिन्हा

अपर सचिव, रक्षा मंत्रालय

सचिव, रक्षा मंत्रालय