शहर के बार्डर पर बनेंगे भव्य WELCOME GATE

स्वतंत्र समय, इंदौर

बड़े शहरों की तर्ज पर अब इंदौर शहर भी चारों ओर से भव्य द्वारों ( GATE ) से सुशोभित नजर आएगा। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इंदौर – भोपाल की शहरी सीमाओं पर भव्य द्वार बनवाए बनाए और उन भव्य व्दारों के नाम महापुरुषों और महान शासकों पर रखा जाएगा। सीएम के इसी ऐलान के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया गया है की शहर की सीमाओं पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। सीएम भोपाल में पहले ही शहरी सीमाओं पर स्वागत व्दार के लिए घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा बैठक में लगभग एक हजार करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है।

बड़े शहरों की तर्ज पर बनाए जाएंगे भव्य GATE

नगर निगम के परिषद हाल में मेयर-इन-कौंसिल की बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा सहित महापौर परिषद सदस्य एवं निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे। देश के बड़े शहरों की तर्ज पर अब जल्द ही देश की सबसे स्वच्छ सिटी इंदौर के सभी प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वार ( GATE ) बनाए जाएंगे। वहीं इन द्वारों का नाम प्रदेश के इतिहास को समृद्ध बनाने वाले महान शासकों के नाम पर रखा जाएगा। महापौर ने शहरी सीमा मार्गों पर भव्य द्वार बनाए जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि स्वच्छता में देश में इंदौर का नाम है। इसलिए शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को ऐसा लगने लगे की वे देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रवेश कर रहे है। सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों और महान शासकों के नाम से ये द्वार बनाए जाएंगे।

इंदौर को मिलेगी सड़कों की सौगात

महापौर ने बताया की बैठक में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है, जिनमें सडक़ों, जलप्रदाय और वृक्षारोपण से जुड़े कार्य शामिल हैं। साथ ही चंदन नगर चौराहा से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक सीमेंट कांक्रीट लिंक रोड, कैरेजवे, पुल-पुलिया, फुटपाथ, स्टॉर्म वॉटर लाइन एवं विद्युत लाइन शिफ्टिंग सहित 26 करोड़ के कार्यों हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार एमआईसी बैठक में पश्चिमी रिंग रोड के टेंडर के साथ ही सभी 21 प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। स्वामी प्रीतम दास सभागृह को एक संस्था को लीज पर देने की स्वीकृति भी एमआईसी ने दे दी है। अब इसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

मीटिंग में इन कामों की भी मिली मंजूरी…

  • नई लिंक रोड निर्माण की स्वीकृति।
  • जनसहयोग से ट्रांसपोर्ट नगर में सडक़ कार्य।
  • वार्ड 65 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 8 करोड़ की लागत से तीन गलियों और मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया।
  • री-यूज्ड वाटर पाइपलाइन के लिए स्वीकृति।
  • कबीट खेड़ी स्थित 245 एम एलडी प्लांट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक 11 करोड़ की लागत से रीयूज्ड वॉटर लाइन डालने की योजना को मंजूरी।
  • अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जलप्रदाय परियोजना।
  • 40 नए ओवरहेड टैंक निर्माण और वितरण नेटवर्क कार्य हेतु स्वीकृति।
  • 75 पुराने टैंक के वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण के लिए 965 करोड़ की निविदा प्रारूप को स्वीकृति।
  • फायर एवं ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार
  • आगजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु फायर प्रकोष्ठ गठन का निर्णय।
  • फायर अमले की पदपूर्ति और कंसल्टेंट की सेवाएं लेने की स्वीकृति।
  • ट्रैफिक सुधार हेतु भी कंसल्टेंट की सेवाएं ली जाएंगी।