दुनिया को हिला देने वाली कोरोना महामारी को लेकर अब एक बार फिर हलचल मच गई है। इस बार मोर्चा खोला है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने। चीन पर टैरिफ का चाबुक चलाने के बाद अमेरिका ने ड्रैगन को घेरने का नया तरीका खोज निकाला है। अमेरिका की सरकारी वेबसाइट पर एक नई रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है, जिसमें चीन की वुहान लैब पर ट्रंप ने सीधे उंगली उठाई है। और सबसे दिलचस्प बात? यह है कि इस सरकारी वेबसाइट के फ्रंट पेज पर ट्रंप की बड़ी सी तस्वीर के साथ लिखा गया है – “Lab Leak” यानी ‘लैब से रिसाव’
फिर उठा सवाल – कहां से आया कोरोना?
ट्रंप प्रशासन की ओर से पेश इस रिपोर्ट में 5 बड़े सबूत सामने रखे गए हैं, जो कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर शक की सुई घुमाते हुए टिका रहे हैं। इसके साथ ही डॉ. एंथनी फौसी जैसे बड़े मेडिकल नामों पर भी सवाल उठाए गए हैं।
रिपोर्ट में रखे गए है 5 धमाकेदार पॉइंट्स?
अमेरिका ने इस रिपोर्टस में कहा हैं कि कोरोना वायरस में एक ऐसी जैविक विशेषता मिली है जो प्राकृतिक तौर पर संभव नहीं मानी जाती। जहां पिछली महामारियां जानवरों से इंसानों में फैलीं, वहीं कोरोना का पहला केस सीधे इंसानों में पाया गया। जो भी बिना किसी कारण या बीमारी के सीधे इंसानों में फैल गया।
वुहान की SARS लैब से फैंला कोरोना
अमेरिका का दांवा है कि वुहान की SARS लैब का इतिहास ‘अपर्याप्त जैव सुरक्षा’ वाले शोध से जुड़ा रहा है। कोरोना वायरस के फैलने से करीब 5 महीने पहले ही वुहान लैब के कई रिसर्चर कोविड जैसे लक्षणों से बीमार थे। अगर ये वायरस प्राकृतिक होता, तो अब तक इसकी उत्पत्ति वैज्ञानिक तौर पर सामने आ चुकी होती।
CIA भी जता चुका है शक
इससे पहले भी CIA जैसी बड़ी अमेरिकी एजेंसी वुहान लैब से कोरोना फैलने की आशंका जाहिर कर चुकी है। अब ट्रंप की रिपोर्ट ने इस कॉन्सपिरेसी थ्योरी को नया ईंधन दे दिया है। हालांकि चीन इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर चुका है।
Covid.gov का बदला लुक, और बढ़ी बेचैनी
गौर करने वाली बात ये है कि जिस Covid.gov वेबसाइट को महामारी के वक्त वैक्सीन और टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया था, अब उसका लुक पूरी तरह बदल