रॉबर्ट नर्सिंग होम में शीघ्र ही खुलेगी ब्लड बैंक

इंदौर के रॉबर्ट नर्सिंग होम में ब्लड बैंक खोले जाने के संबंध में आज यहां संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि रॉबर्ट नर्सिंग होम में शीघ्र ही ब्लड बैंक शुरू होगी। जिसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। यह ब्लड बैंक लायंस क्लब महानगर चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से शुरू होगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जवाहर बियाणी ने बताया कि ब्लड बैंक के लिये जमीन रॉबर्ट नर्सिंग होम ने प्रदान की है और बिल्डिंग किसी अन्य संस्था ने तैयार करके दी है। अब केवल आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था करना शेष है। बताया गया कि ट्रस्ट ब्लड एकत्रित करने के लिये समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित करेगा।

बैठक में रॉबर्ट नर्सिंग होम ट्रस्ट के किशोर रघुवंशी, डॉ. राजकुमार माथुर, सिस्टर अर्चना, डॉ.मुकेश, विनय झेलावत, सर्वज्ञ भटनागर, सीए सुरभि जैन एवं लायंस क्लब, चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ. साधना सोडानी, पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर परविन्दर भाटिया, सुरेश जायसवाल, मनिन्दर चंडोक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।