इंदौर में आयोजित सिंगर अरिजीत सिंह के भव्य म्यूज़िक शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हज़ारों दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शो के डायमंड कैटेगरी में जहाँ टिकट दर 45 से 50 हज़ार रुपए तक थी, वहाँ आलीशान सोफे लगाए गए थे ताकि दर्शक आराम से बैठकर अरिजीत की आवाज़ का आनंद ले सकें। लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ, माहौल बदल गया।
सोफे पर बैठने नहीं, खड़े होने का बना माहौल
शो की शुरुआत के कुछ मिनटों बाद ही सामने बैठे लोग एक-एक कर खड़े होने लगे। फिर तो मानो भीड़ में होड़ सी मच गई — जिसने खड़े होकर देखा, बाकी लोग भी पीछे न रहे। नतीजा ये हुआ कि जो लोग शांति से बैठकर अरिजीत को सुनना चाहते थे, उन्हें पूरे शो के दौरान सोफे पर खड़े रहना पड़ा। कई दर्शक, जो इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित थे, तो कई दर्शक शो से नाखुश होकर बीच में ही वापस लौट गए।
पीछे वालों को नहीं पड़ा फर्क
शो के पिछले हिस्से में खड़े होकर देखने की ही व्यवस्था थी, इसलिए वहाँ मौजूद लोगों को इस अफरातफरी से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा।
लेकिन जिन लोगों ने डायमंड टिकट लेकर आरामदायक अनुभव की उम्मीद की थी, वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे।
शराब परोसने को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताई नाराज़गी
इस शो को लेकर विवाद यहीं नहीं थमा। कार्यक्रम के दौरान लाउंज एरिया में शराब परोसे जाने की खबरों ने हिंदू संगठनों को नाराज़ कर दिया। इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ के शो में शराब परोसने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस से इस बार आयोजकों ने पूरे परिसर में शराब परोसने की अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली। हालांकि लाउंज ज़ोन में शराब की सर्विंग की अनुमति दी गई थी।
आयोजन में दिखी चारो ओर अव्यवस्था: वेंडर्स ने किया काम करने से इंकार
इतना ही नहीं, शो के दौरान तकनीकी और ज़मीनी व्यवस्था भी चरमरा गई। कई वेंडर्स ने आरोप लगाया कि उन्हें आयोजकों की ओर से खाना तक मुहैया नहीं कराया गया। नाराज़ होकर कई कर्मचारियों ने बीच शो में ही काम करना बंद कर दिया।
“हनी सिंह वाला हाल नहीं हुआ, पर उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतरे”
हालांकि, दर्शकों ने ये ज़रूर कहा कि ये शो यो-यो हनी सिंह के शो जैसा नहीं था, जिसमें महज़ डेढ़ घंटे में कुछ गाने गाकर वह मंच छोड़कर चले गए थे।
लेकिन फिर भी, लोगों को उम्मीद से कम मिला। इतना पैसा खर्च कर भी जब अनुभव अधूरा रह जाए, तो अफसोस होना लाज़मी है।