पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं।
बीजेपी ने ममता सरकार पर बोला हमला
इस हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को घेरा है। बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।
फारूक अब्दुल्ला का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले में केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में जान-बूझकर हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने चेताया कि असली खतरा पाकिस्तान या चीन से नहीं, बल्कि देश के भीतर उन लोगों से है जो धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं।
“नफरत की वजह से फैली हिंसा” – फारूक अब्दुल्ला
जम्मू के मढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सांप्रदायिक नफरत देश को कमजोर कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में मस्जिदें गिराई गईं, स्कूलों को नुकसान पहुंचाया गया और मुसलमानों के घर तोड़े गए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिन लोगों पर कार्रवाई हुई, उनका क्या दोष था?
बुलडोजर कार्रवाई पर उठे सवाल
फारूक अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई थी, फिर भी ये कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्या कानून सभी के लिए बराबर नहीं है?
ममता बनर्जी की शांति की अपील
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक ओपन लेटर जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें (जैसे बीजेपी और आरएसएस) इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का फायदा उठाकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं।