किसानों को दिलाएंगे बिजली बिल से मुक्ति: CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि मंदसौर और नीमच जिले के हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को सोलर पम्प देकर उन्हें बिजली बिल से मुक्ति दिलाई जाएगी। किसान अब खुद सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन करेंगे। अधिक बिजली उत्पादन होने की स्थिति में किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को जावद में महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करते हुए कहीं।

CM Mohan Yadav ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

इस मौके पर डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) ने 785 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया और मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। सीएम ने कहा कि जावद में बने महर्षि सांदीपनि विद्यालय का भवन बहुत ही अद्भुत और सर्व सुविधा युक्त हैं। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मप्र शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व-स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ प्रारंभ की गई है। सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है। इस विद्यालय में 15 किमी दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

सुविधि रेयॉन्स यूनिट मोरवन का भूमि पूजन

सीएम डॉ. यादव ने सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड का भूमि पूजन किया। इस परियोजना से नीमच को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह परियोजना 31 हेक्टेयर क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित की जाएगी, जिससे करीब 2000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। यह इकाई ‘फार्म टू फैशन’ की अवधारणा को रूप देगी, जिसमें कच्चे माल की खरीद किसानों से लेकर फिनिश्ड फैब्रिक तक की संपूर्ण प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर होगी। यह एक पूर्णत: एकीकृत टेक्सटाइल पाेि होगा, जिसमें 168 आधुनिक लूम्स, 30,000 स्पिंडल्स और तीन प्रोसेसिंग हाउस स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने सुखानंद तीर्थ स्थल को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने सहित जावद में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरीय करने की घोषणा की।

सीएम ने रामपुरा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीमच जिले के रामपुरा में विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम ने कहा- गांधी सागर क्षेत्र में चीतों के आने से मंदसौर-नीमच क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे, गांवों में होमस्टे जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। उन्होंने नीमच और मानसा में छोटे ट्रैक्टरों को स्वच्छता रथ के रूप में विकसित करने की पहल की प्रशंसा की। डॉ. यादव ने मेसर्स स्वराज शूटिंग द्वारा नीमच में 150 करोड़ की लागत से स्थापित वस्त्र निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। प्रथम चरण में इस वस्त्र निर्माण इकाई में 750 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।