सीबीएससी कि साल भर पढ़ाई कराने के बाद अब एमपी बोर्ड की दिलाई जा रही परीक्षा अभिभावक जब इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्या अभिभावक पर झल्लाई, बचने के लिए थाने में कर दी शिकायत
मुर्सलीम खान/छतरपुर- महर्षि विद्या मंदिर संचालक का कारनामा, बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़, सीबीएससी का पढ़ाया कोर्स और एमपी बोर्ड की दिलाई जा रही परीक्षाएं, 420 का होना चाहिए महर्षि विद्या मंदिर संचालक पर मामला दर्ज छात्र के अभिभावक ने लगाए गंभीर आरोप
जगदीश गुप्ता ने कहां उनका बेटा हार्दिक गुप्ता गल्ला मंडी के पास स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कक्षा 5वी की क्लास में पढ़ता है एडमिशन होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएससी का कोर्स लेने के लिए सिलिप दी गई इसके बाद हार्दिक गुप्ता को सीबीएससी की किताबें दिलाई गई इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएससी की फीस भी ली गई इसके बाद सालभर सीबीएसई का स्कूल में कोर्स पढ़ाया गया लेकिन जब परीक्षा आई तो कहा गया कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी
यह जानने के बाद जब वह स्कूल प्रबंधन के पास गए और कहां की सीबीएससी की साल भर बच्चे ने पढ़ाई की है अब एमपी बोर्ड की परीक्षा क्यों कराई जा रही है तो यह सुनकर स्कूल की प्राचार्या झल्ला गई और अभिभावक की थाने में शिकायत कर दी, अभिभावक जगदीश गुप्ता ने कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी स्कूल संचालक की मनमानी के चलते छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है सीबीएससी की साल भर पढ़ाई कराई गई और अब एमपी बोर्ड की परीक्षा दिलाई जा रही है जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री से की है अभिभावक जगदीश गुप्ता ने कहा कि महर्षि विद्या मंदिर स्कूल संचालक के द्वारा मनमानी कर छात्रों का भविष्य चौपट किया जा रहा है इतना ही नहीं छात्रों के अभिभावक के साथ झूठ बोलकर उनके साथ 400 बीसी की जा रही है जिसकी f.i.r. थाने में दर्ज होनी चाहिए…