Summer Glowing Skin Potato Remedy: गर्मियों का मौसम सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि त्वचा को भी काफी प्रभावित करता है। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण टैनिंग, पिंपल्स, रैशेज़ और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में जहां कुछ लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, वहीं कई लोग प्राकृतिक और घरेलू उपायों पर भरोसा करते हैं। अगर आप भी बिना किसी साइड इफेक्ट के ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो आलू एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प साबित हो सकता है। यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि टैन हटाने और दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है।
आलू से पाएं नेचुरल ग्लो
आलू में मौजूद विटामिन C, स्टार्च और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं। इसका रस चेहरे पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और चेहरे की रंगत निखरती है। आलू का रस एक नेचुरल टोनर की तरह भी काम करता है, जिससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
▪ एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
▪ कॉटन की मदद से रस को चेहरे पर लगाएं।
▪ 15 से 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
▪ इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।
झुर्रियों को भी करता है कम
आलू का रस एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद स्टार्च और विटामिन B त्वचा की मरम्मत कर उसे कसाव प्रदान करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है और बारीक रेखाओं व झुर्रियों को कम करने में असरदार होता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
▪ आलू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाएं।
▪ इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
▪ 15 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें।
दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन में असरदार
आलू का रस एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है, जिससे त्वचा के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और टैनिंग धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
▪ आलू के रस में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं।
▪ इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
▪ फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें।
नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ, निखरी और जवां बनी रहती है।