WhatsApp एक बार फिर iPhone यूजर्स के लिए एक बेहद काम का और प्राइवेसी-फ्रेंडली फीचर लेकर आ रहा है। अब तक जब भी कोई वॉयस मैसेज आता था, तो उसका ट्रांसक्रिप्शन यानी लिखा हुआ टेक्स्ट अपने-आप स्क्रीन पर नजर आने लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि किस वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन चाहिए और किसका नहीं। यानी ट्रांसक्रिप्शन का कंट्रोल पूरी तरह से यूजर के हाथ में रहेगा। इससे न केवल यूजर की प्राइवेसी बेहतर होगी, बल्कि जो लोग हर मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन नहीं चाहते, उनके लिए यह सुविधा और भी उपयोगी साबित होगी।
अब WhatsApp वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन को मैनुअल मोड में ला रहा है, जिससे यूजर्स को और ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। इस नए फीचर के तहत जब कोई वॉयस मैसेज आएगा, तो उसके बबल में एक नया बटन दिखाई देगा। अगर यूजर चाहें तो उस बटन पर टैप करके उस खास मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन ऑन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अब हर वॉयस मैसेज अपने-आप ट्रांसक्राइब नहीं होगा, बल्कि केवल वही मैसेज ट्रांसक्राइब होगा जिसे यूजर खुद से सेलेक्ट करेगा। यह अपडेट न केवल प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा, बल्कि अनचाहे ट्रांसक्रिप्शन से भी बचाएगा।
प्राइवेसी को लेकर यूजर्स अब पूरी तरह निश्चिंत रह सकते हैं। WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि यह नया ट्रांसक्रिप्शन फीचर केवल iOS 16 या उससे ऊपर वाले iPhones के लिए उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह से आपके फोन में ही प्रोसेस होगा। इसका मतलब यह है कि आपके ऑडियो मैसेज न तो कहीं अपलोड किए जाएंगे और न ही इंटरनेट पर भेजे जाएंगे। Apple के डिवाइस में पहले से मौजूद ऑन-डिवाइस लैंग्वेज मॉडल इस प्रोसेस को अंजाम देगा। इससे यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और डेटा भी पूरी तरह से सिक्योर रहेगा।
अभी टेस्टिंग में है नया फीचर
WhatsApp का यह नया ट्रांसक्रिप्शन फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे कुछ चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। यह बीटा वर्जन TestFlight ऐप के जरिए रोलआउट किया गया है, ताकि WhatsApp इसकी परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस की जांच कर सके। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य बीटा यूजर्स तक भी पहुंचाया जाएगा।
आम यूजर्स को कब मिलेगा ये अपडेट?
फिलहाल WhatsApp ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि यह फीचर आम यूजर्स को कब तक मिलेगा। हालांकि, बीटा टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए माना जा रहा है कि यह अपडेट ज्यादा देर तक रुकेगा नहीं और जल्द ही सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।