स्वतंत्र समय, भोपाल
यूं तो मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से 12 जिलों की कमान महिला कलेक्टरों के हाथों में है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब महिला आईएएस को इतनी अधिक संख्या में कलेक्टर सौंपी गई है। सोमवार को सिविल सर्विस डे पर झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ( IAS Neha Meena ) को पीएम मोदी के हाथों सम्मान मिला है। यह सम्मान उन्हें अच्छे कामों की वजह से मिला है। इनमें सबसे ऊपर नाम नेहा मीना का है। प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य झाबुआ यूं काफी पिछड़ माना जाता है, लेकिन यहां की कलेक्टर नेहा मीना ने ऐसा बीड़ा उठाया है कि जिले की तस्वीर बदल गई। इसी के चलते नेहा को आईएएस को दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
IAS Neha Meena ने कहा, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि
नेहा मीना ( IAS Neha Meena ) ने कहा कि हमारे जिले के लिए यह उपलब्धि है कि इस सम्मान से नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि झाबुआ में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चिह्नित सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर कार्य किया है। इस कार्य के चलते प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया हैं।