मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के घर गूंजी किलकारी, बने नाना!

प्रदेश के मुखिया, डॉ. मोहन यादव की ज़िंदगी में एक नई ख़ुशबू बिखर गई है। वे अब ‘नाना’ बन गए हैं! इस प्यारे पल को भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो के ज़रिए साझा किया, जिसमें सीएम अपनी नन्हीं सी जान—बेटी के बच्चे को गोद में लेकर बड़े प्यार से दुलारते नज़र आ रहे हैं।
सलूजा ने वीडियो के साथ लिखा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी नाना बने… बहुत-बहुत बधाई!” यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, और हर कोई इस नए नाते के लिए सीएम को दिल से बधाइयाँ दे रहा है।नेतृत्व की ज़िम्मेदारियों के बीच जब डॉ. यादव के चेहरे पर दादा जैसे अपनापन और नाना वाला प्यार छलकता है, तो वो पल वाकई में बेहद खास हो जाता है।

यह खबर अपडेट की जा रही है…