मोहन कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले, देश का पहला टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन ग्वालियर में बनेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने कई बड़े और दूरगामी फैसलों पर मुहर लगा दी है। इस बैठक में प्रदेश की दिशा और दशा को बदलने वाले अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि अगली मंत्री परिषद की बैठक में नई ट्रांसफर पॉलिसी को पेश किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता और सुचारू व्यवस्था को बल मिलेगा। इसके साथ ही 1 से 31 मई तक प्रदेश के सरकारी विभागों में टांसर्फर होंगे।  पानी की समस्या को लेकर भी सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति पर तुरंत एक्शन लें और समाधान सुनिश्चित करें।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एमपी की छलांग!
27 अप्रैल को इंदौर में होगा एमपी टेक कॉन्क्लेव, जिसमें देशभर से 500 से अधिक टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स की मौजूदगी रहेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद यह एक और बड़ा कदम है, जो मध्यप्रदेश को आईटी और स्टार्टअप हब के रूप में उभरने में मदद करेगा।

5 हजार युवाओं को रोजगार देने का प्रयास
ग्वालियर में बनने जा रहा है देश का पहला टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य शासन ने केंद्र को इसकी स्वीकृति भेज दी है। अगर केंद्र की मुहर लगती है, तो यहां 12,000 करोड़ रुपए का निवेश और 5000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

किसानों को राहत – गेहूं उपार्जन रिकॉर्ड स्तर पर
प्रदेश में गेहूं उपार्जन ने 50 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पार कर लिया है। समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिस पर ₹175 बोनस जोड़कर कुल ₹2600 की दर से खरीदी की जा रही है। किसानों का उत्साह देखते ही बनता है – वे अपनी उपज लेकर भारी संख्या में खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बदलाव
अब से 15 मई तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह आयोजन पूर्ववत रहेंगे, लेकिन संख्या पर नियंत्रण रहेगा। एक ही जगह हजारों विवाहों की भीड़ से बचने के लिए यह तय किया गया है कि अब एक समारोह में कम से कम 11 और अधिकतम 200 जोड़ों का ही विवाह कराया जाएगा। इससे आयोजनों में व्यवस्था बनी रहेगी और शादी का माहौल बेहतर और गरिमामय होगा।

बफर जोन में संवेदनशील विकास कार्य
टाइगर रिज़र्व के बफर ज़ोन में विकास कार्यों को पर्यावरण के लिहाज़ से नियंत्रित किया जाएगा। 145 करोड़ की लागत से चुनिंदा कार्य किए जाएंगे, और संवेदनशील इलाकों में चैन लिंक फेंसिंग की जाएगी, ताकि वनों का संतुलन बना रहे।

पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
पोप फ्रांसिस के निधन पर कैबिनेट ने गहरा शोक जताया और निर्णय लिया कि प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक 22 से 24 तक घोषित रहेगा।