Tiger Shroff की हत्या की अफवाह फैलाने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई : बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर टाइगर श्रॉफ को मारने के झूठी खबर देने वाले शख्स का भांडाफोड़ हो गया है। जी हा! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में हुई। गौरतलब है कि इसी शख्स ने सोमवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया था कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग टाइगर श्रॉफ की हत्या करने जा रहे है।

झूठी सूचना देने वाले आरोपी का हुआ खुलासा

आपको बता दें कि खार पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने झूठी खबर फैलाई थी कि टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख रूपये और हथियार भी दिए गए थे। आपको बताते चले कि आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह उम्र 35 के तौर पर हुई। वो मुल रूप से पंजाब का रहने वाला हूं।

इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई। जांच के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी मनीष ने पुलिस को गलत सूचना दी थी। हालाकि इस खबर को लेकर अभी तक एक्टर टाइगर श्रॉफ की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।