अहमदाबाद के युवा ने छोड़ा 12 लाख का पैकेज, उज्जैन में ली संत की दीक्षा

उज्जैन : अहमदाबाद के एक युवा मौलिक गांधी ने अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर वैराग्य का मार्ग चुना लिया है। आपको बतादे कि सैमसंग कंपनी में 12 लाख रुपये सालाना के आकर्षक पैकेज पर कार्यरत मौलिक उज्जैन में संत दीक्षा ग्रहण की। मिली जानकारी के अनुसार, मौलिक गांधी लगभग तीन महीने पहले सांसारिक मोह-माया त्यागकर अपने गुरु की शरण में आए थे। इसके बाद उन्होंने संत बनने का दृढ़ निश्चय किया।

उनकी दीक्षा का भव्य समारोह महाकाल परिसर में आयोजित हुआ। उज्जैन के पार्श्वनाथ मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद आचार्यश्री का बड़ा उपाश्रय में प्रवेश हुआ। उपाश्रय में आयोजित धर्मसभा में आचार्यश्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

महाकाल मंदिर में आयोजित किया दीक्षा समारोह 

मौलिक गांधी की दीक्षा के निमित्त पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 17 अप्रैल से हुआ था। समाज के लोगों ने बताया कि दीक्षा के पश्चात मौलिक आजीवन मोबाइल, वाहन और अन्य भौतिक सुख-सुविधाओं से दूर रहेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी संत प्रेमियों और श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।  वही मौलिक गांधी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वह अब अपने गुरु के आदेश के साथ ही धर्म की राह पर आगे बढ़ेंगे।