People Cancel Their Kashmir Tour: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना को लेकर हर किसी के मन में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। हमले में लगभग 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस भयावह हमले का असर पर्यटन पर भी साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि कश्मीर में छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे कई लोगों ने अब अपना मन बदल लिया है और यात्रा स्थगित कर दी है।
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भोपाल से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में एक ही दिन में noticeable गिरावट देखी गई है। अधिकांश लोगों ने जून तक की कश्मीर यात्रा की बुकिंग रद्द कर दी है। अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन में भी करीब 25 प्रतिशत की कमी एक दिन में ही दर्ज की गई। वहीं, भोपाल से जम्मू की सीधी फ्लाइट और ट्रेनों में अब तक कश्मीर के लिए कोई नई बुकिंग नहीं हुई है। इस बार मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कश्मीर घूमने के लिए अग्रिम बंपर बुकिंग कराई थी, लेकिन इस भयावह घटना के बाद अब केवल अप्रैल ही नहीं, बल्कि मई और जून की यात्राएं भी बड़ी तादाद में कैंसिल की जा रही हैं। पर्यटन उद्योग पर इस हमले का गहरा असर साफ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि अधिकांश लोगों ने 1 मई के बाद कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था, क्योंकि इसी दौरान अमरनाथ यात्रा की शुरुआत भी होने वाली थी। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं। हमले ने लोगों के मन में गहरा डर बैठा दिया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्राएं रद्द की जा रही हैं। फिलहाल लोग कश्मीर जाने को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं और अब कोई भी नया प्लान नहीं बना रहा है। पर्यटन स्थल की शांति और सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में आशंका है, जिसका असर पर्यटन गतिविधियों पर साफ दिखाई दे रहा है।