Pradeep Mishra on Pahalgam Attack: सीहोर से एक बड़ा और विवादास्पद बयान सामने आया है, जहां प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू सांसदों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज जिन नेताओं को संसद में भेजता है, वही नेता रातभर वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में बहस करते हैं, यह पूरे हिंदू समाज के नाम पर एक कलंक है। मिश्रा के इस बयान ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा दी है, और इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सांसदों को कश्मीर घाटी में ले जाकर सौंप देना चाहिए ताकि उन्हें वहां की असली स्थिति का एहसास हो सके। पंडित प्रदीप मिश्रा का यह बयान न केवल राजनीतिक बल्कि धार्मिक हलकों में भी हलचल मचा सकता है। हिंदू समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में हिंदुओं के घर में शास्त्र हों या न हों, लेकिन शस्त्र जरूर होना चाहिए। उनका यह वक्तव्य जहां कुछ लोगों द्वारा समर्थन के रूप में देखा जा रहा है, वहीं कई वर्गों ने इसे अत्यधिक उग्र और भड़काऊ बताया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि हमारे सनातन धर्म में कोई भी देवता ऐसे नहीं हैं जो बिना शस्त्र के हों। हर देवी-देवता ने किसी न किसी रूप में शस्त्र धारण किया है, ताकि अधर्म का नाश कर सकें। ऐसे में यदि भगवान भी बिना शस्त्र के नहीं हैं, तो फिर हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह बात सनातन धर्म की रक्षा और आत्म-सुरक्षा के संदर्भ में कही, जिसे लेकर अब सामाजिक और राजनीतिक बहस तेज हो सकती है।