“HONEY” देगा ग्लोइंग स्किन : अपनाएं ये घरेलू उपाय

ग्‍लोइंग स्किन किसे नहीं पसंद है | तो चलिए आपको एक ऐसा इंग्रीडिएंट बताते है | जिसके इस्तमाल से आप भी ग्लोइंग स्किन पा सकते | न केवल ग्लोइंग स्किन बल्कि इस का फायदा शरीर पर भी देखने को मिलता है |ये एक ऐसा जादुई इंग्रीडिएट है ,जो आसानी से रशोईघर में भी मिल जाता है | हम बात कर रहे है शहद की | जी हा! शहद एक अच्छा नेचुरल स्वीट्ववेर तो है ही साथ साथ हनी ब्यूटी एनहान्स करने में भी मदद करता है | शहद के कई अनगिनत फायदे है | जिसे जानकर आप हेरान हो जायेगे | शहद को सिर्फ खाने में ही प्रयोग न करे । बल्की इसका प्रयौग आप चेहरे पर निखार लाने के लिये भी कर सकते है । हनी आपकी स्कीन को टाइट करता है साथ ही स्किन को मॉइस्चर भी करता है और एजिंग की प्रक्रिया भी धीमा कर देता है |

शहद के साथ ये मिलाये और ग्लोइंग स्किन पाए
2 चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है | ये पिंपल, महीन लाइनों, दाग-धब्बों आदि जैसे कई समस्याऔ को भी दूर करता है | हालांकि स्किन सेंसेटिव है तो नींबू लगाने से बचना चाहिए | इस तरह से शहद में इनग्रेडिएंट्स मिलाकर लगाने से आप कई स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं.

शहद को गर्म पानी में मिलाएं:
यदि आप रोज सुबह खाली पेट ,शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से वेट लॉस किया जा सकता है | यदि आप इसका सेवन रोज करते है,तो इस से आपकी इम्युनिटी भी बढ़ जाएगी |

शहद के साथ लगाए एलोवेरा
यदि शहद के साथ आप एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाते है तो ,तो आपको ग्लोइंग स्किन के साथ साथ सॉफ्ट और हाइड्रेटेड त्वचा भी मिलेगी | ये ड्राई स्किन के लिए परमानेंट इलाज हो सकता है |