पाकिस्तान के आर्मी चीफ को बताया “PIGS” 56 दुकान पर लगाए पोस्टर

मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा अब सड़कों पर नजर आ रहा है। शहर के मशहूर खानपान स्थल छप्पन दुकान पर लोगों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया है। यहां दुकानों के बीच एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है — “PIGS AND PAKISTANI CITIZENS NOT ALLOWED” यानी “सूअर और पाकिस्तानी नागरिकों का यहां आना मना है”। इतना ही नहीं, पोस्टर में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर की तुलना एक सूअर से की गई है, जिससे लोगों में गुस्से का साफ़ संकेत मिल रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया गुस्सा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये विरोध और भी तीव्र हो गया है। छप्पन दुकान पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने एकजुट होकर इस पोस्टर के ज़रिए पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से और नाराज़गी का इज़हार किया है। वहीं, कुछ दुकानदारों ने इस विरोध को और रोचक बनाते हुए ग्राहकों से पोस्टर के साथ सेल्फी लेने की अपील भी की है। दूसरी तरफ, कांग्रेस कार्यकर्ता राफेल डील का पोस्टर लेकर पीएम मोदी से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, और पूरे देश से इसपर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इंदौर में देशभक्ति का यह ज़ज्बा देखते ही बनता है।