स्वतंत्र समय, शिवपुरी
शिवपुरी जिले के पिछोर में शुक्रवार को एक मकान पर आसमान से धातु का टुकड़ा ( metal pieces ) आकर गिरा है। इससे मकान की छत गिर गई। दो कमरों को नुकसान पहुंचा है। जमीन पर 10 फीट का गड्ढा हो गया है।
metal pieces गिरने से दो कमरे हुए क्षतिग्रस्त
मामला ठाकुर बाबा कॉलोनी में का है। मकान मालिक मनोज सगर ने बताया- सुबह करीब 11 बजे हमारे मकान पर आसमान से भारी चीज तेज आवाज के साथ आकर गिरी। बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर में हम चार सदस्य मौजूद थे। अंदर होने की वजह से सभी सुरक्षित हैं। एयरफोर्स ग्वालियर की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। टीम ने आसमान से गिले गोले के टुकड़ों को एकत्रित किया। जिस जगह गोला ( metal pieces ) गिरा वहां से जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
बारूद जैसी गंध… पुलिस जांच कर रही
टीआई जितेंद्र मावई ने कहा- घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आ रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवत: किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है। हम इसके बारे में पता कर रहे हैं। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय रहवासी आशंकित हैं।
ग्वालियर में आसमान से गिरे चमकते गोले
ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के जौरा श्यामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे एक खेत में आसमान से चमकदार गोला गिरा। जिससे वहां करीब 2 फीट गहरा गड्ढा हो गया। शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में भी ऐसी ही गोलाकार वस्तु गिरी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने इस गोले को सुरक्षा की दृष्टि से रेत से कवर करा दिया।