मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में हो रही 2 दिन से ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खेतों में लहराती फसलें बारिश की वजह से नष्ट हो चुकी है. कटी हुई फसलें तेज आंधी में उड़ गई है. 4 महीने से दिन रात मेहनत कर किसान अपनी फसले तैयार कर चुका था अब कटाई के समय बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानो की आँखों में आँसू है,अब किसानो की सिर्फ एक ही आस है वो है सरकार, किसान अब सरकार से मुआवजे की आस लगा रहा है. राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा राजगढ़, खिलचीपुर,नरसिंहगढ़ सारंगपुर,ब्यावरा, में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं पर ओले गिरने से कही किसानों की फसलें पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुकी है,अगर बात खिलचीपुर क्षेत्र की जाए तो यहां पर मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं जिससे किसानों के बुरे हाल हैं और साथ ही राजगढ़ में भी किसान काफी परेशानियों से जूझ रहा है.
बेमौसम बारिश से परेशान किसान
1)किसान रामचंद्र का कहना है कि पानी गिरने से खड़ी पूरी फसल टूट कर खेत में गिर गई है.
2) किसान मदन सिंह का कहना है कि पानी और आंधी तूफान चलने से पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है खेत में खड़ी फसल टूट कर गिर गई हे और खेत में कटी पड़ी फसल खराब हो गई हे.
3) किसान आजाद का कहना है.की पानी गिरने से हमारी पूरी फसल खराब हो गई है.हम लोग पूरे इस फसल पर ही निर्भर थे इससे ही परिवार चलता हे शासन से निवेदन हे की हम गरीबों को जल्द से जल्द मुवावज दिया जाए.
कृषि विभाग अधिकारी हरीश मालवीय का कहना है की हम लोगो ने टीम को सर्वे के लिए पहुंचा दिया है जिस किसान का भी नुकसान हुआ है उनका सबका सर्वे किया जा रहा है और में खुद भी फील्ड पर सर्वे कर रहा हु.