स्वतंत्र समय, इंदौर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंदौर में मेट्रो ( Metro ) शुरु होने में अभी कुछ समय और लग सकता है। पिछले दिनों मप्र सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था की मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां लाने का प्रयास करेंगे। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद से ही देश का माहौल बदल गया है।
मोदी करने वाले थे 24 अप्रैल को Metro का उद्घाटन
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से कानपूर में मेट्रो ( Metro ) का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन आंतकी घटना को देखते हुए यह कार्यक्रम को स्थगीत करना पड़ा । बताया गया है कि कानपुर के साथ इंदौर मेट्रो का भी उद्घाटन करने की योजना थी लेकिन इंदौर का कार्यक्रम नहीं बन पाया । मोदी को इंदौर लाने की ही कवायद चल रही थी, इसीलिए पीएमओ से इंदौर मेट्रो के उद्घाटन के लिए तिथि जारी नहीं हो सकी। बताया गया है कि देश के हालात को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि इंदौर में मेट्रो के उदघाटन होने में कुछ और समय लग सकता है, क्योंकि इंदौर मेंट्रो का उदघाटन मोदी के हाथों से ही होना है। उधर मेट्रो कम्पनी ने 6 किलोमीटर वाले सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर तीन तक कमर्शियल रन शुरु करने की सारी तैयारियां कर रखी है। अब उदघाटन कब होगा अभी ये बताना मुश्किल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पांच शहरों में मेट्रो विकास की समीक्षा की थी…
- दिल्ली मेट्रो वर्तमान में छह नए कॉरिडोर के साथ कुल 107 किमी. का कार्य चल रहा है।
- पटना मेट्रो (प्रथम चरण) : इस वर्ष के अंत में 6.4 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक के साथ इसका उद्घाटन किया जाएगा।
- भोपाल मेट्रो : सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक 7 किलोमीटर लंबे हिस्से का जुलाई तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद।
- इंदौर मेट्रो : 5.9 किलोमीटर का प्राथमिकता कॉरिडोर इसी माह चालू होने की उम्मीद है।
- कानपुर मेट्रो : मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक विस्तार, ट्रायल रन जारी।