Pahalgam Terror Attack: पहलगाम टैरर अटैक की जांच अब एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) करेगी। केंद्र सरकार ने शनिवार को इस हमले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपते हुए मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद थी और हमले के बाद मौके का निरीक्षण कर चुकी है। एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हुई है। जांच एजेंसी अब स्थानीय पुलिस से इस मामले से जुड़ी केस डायरी, एफआईआर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
पहलगाम टेरर अटैक के बाद सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने एनआईए को जांच का जिम्मा सौंपा है। एनआईए जल्द ही हमले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी। जांच के तहत अटैक की साजिश, इसमें शामिल आतंकी गुटों की भूमिका और संभावित स्लीपर सेल्स की सक्रियता की भी गहराई से पड़ताल की जाएगी।
एनआईए पहलगाम आतंकी हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब करने के लिए डिजिटल सबूतों, कॉल डाटा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया एक्टिविटी और पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी नेटवर्क की भी गहन जांच करेगी। इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए या संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जाएगी, ताकि हमले से जुड़े हर पहलू का खुलासा किया जा सके।
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने 4 और आतंकियों के घरों को ढहा दिया, जबकि इससे पहले भी 4 आतंकियों के घर गिराए जा चुके थे। अब तक कुल 8 आतंकियों के घर ध्वस्त किए जा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार बदनाम किया जाता है और अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 27 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।