स्वतंत्र समय, पहलगाम/नई दिल्ली
भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस के लिए एडवाइजरी जारी की है कि फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें। जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों ( terrorists ) के घर गिराए जा चुके हैं। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।
terrorists घटना के लिए पाकिस्तान को बदनाम कर रहे हैं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम आतंकवादी ( terrorists ) अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जांच की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज ने लगातार दूसरे दिन एलओसी पर गोलीबारी की। भारतीय फौज ने इसका जवाब दिया। नुकसान की खबर नहीं हैं। द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। हमले के बाद सबसे पहले टीआरएफ ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी। गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें।
हिंदू और मुस्लिम दो अलग राष्ट्र : पाक सेना प्रमुख
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने काकुल में पासिंग आउट परेड के दौरान दो-राष्ट्र सिद्धांत को दोहराते हुए कहा कि हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग राष्ट्र हैं। उन्होंने पाकिस्तान को कुर्बानियों से हासिल बताया और कश्मीर को पाकिस्तान की शिरा करार दिया। मुनीर का यह बयान पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच आया है, जबकि भारत ने फिर दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं।